एनआरआई दूल्हों पर सख्ती, वीजा कैंसिल होने के डर से कर रहे हैं पत्नियों से सुलह

मुझे माफ करें, समय की कमी के चलते आपके पास नहीं आ पा रहे थे। अब हम घुमाने के साथ आपको अपने साथ भी रखेंगे। आपके कहने पर ही विदेश में नाैकरी करेंगे।’ यह बात हरियाणा के 10 एनआरआई दूल्हों ने अपनी पत्नियों को लिखे पत्र में कही हैं। उनका यह पत्नी प्रेम इसलिए जागा है क्योंकि राज्य महिला आयोग ने उनका पासपोर्ट और वीजा कैंसिल करने के लिए विदेश मंत्रालय काे पत्र लिखा था। जिसमें सुलह की मांग की है।


24 विवाहिताओं ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया


दरअसल हिसार, करनाल, राेहतक, पंचकूला, अम्बाला, गुड़गांव, पानीपत, साेनीपत की 24 विवाहिताओं ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया था। उनका आरोप था कि विदेशों में नाैकरी करने वाले उनके पतियों ने मारपीट करने के साथ कुछ ने दूसरी शादी भी कर ली है। महिला आयोग ने 5 एनआरआई दूल्हाें व दुल्हनों के बीच सुलह कराई। बाकी एनआरआई दूल्हे 10 से ज्यादा पत्र भेजने के बाद भी राज्य महिला आयोग के समक्ष नहीं पहुंचे। उनमें से कई मामले राष्ट्रीय महिला आयोग काे भेजे गए हैं। 


पासपाेर्ट कैंसिलेशन के लिए विदेश मंत्रालय काे पत्र लिखा
राज्य महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन का कहना है कि पासपाेर्ट कैंसिलेशन के लिए विदेश मंत्रालय काे पत्र लिखने के बाद ही एनआरआई दूल्हों ने पत्र भेजकर पत्नियों काे साथ रखने की हामी भरी है। 5 दंपतियों में सुलह करा दी गई है। जल्द ही अन्य के बीच भी सुलह करा देंगे। राज्य महिला आयोग के पास 1 अप्रैल 2019 से 27 फरवरी 2020 तक दंपती के बीच विवाद के कुल 2024 मामले पहुंचे।


1190 मामलाें में सुलह कराई
महिला आयोग ने 1190 मामलाें में सुलह कराई है। वहीं कई और प्रदेशों में भी एनआरआई पतियों के खिलाफ जांच चल रही है। दिल्ली में 96, उप्र में 94, हरियाणा में 68, गुजरात में 48, महाराष्ट्र में 63 और तमिलनाडु में 65 पतियों के खिलाफ जांच जारी है।


ऐसे धोखा दे रहे हैं


केस-1 करनाल निवासी विवाहिता ने शिकायत की थी कि जर्मनी में नौकरी करने वाले उनके पति शादी के 15 दिन बाद ही वहां चले गए थे। बाद में बात करनी बंद कर दी। बाद में पता चला कि वे जर्मनी में पहले ही शादी कर चुके हैं। इसके बाद पति समेत 3 पर दहेज उत्पीड़न केस किया।
 


केस-2 राेहतक की विवाहिता ने बताया कि अगस्त 2018 में उनकी शादी ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करने वाले सिरसा निवासी युवक से हुई थी। शादी के 6 माह बाद ही उसने ऑस्ट्रेलिया जाकर बात करना बंद कर दिया। 


Popular posts
पिछले साल जून में ज्यादा आंधी से विश्व का 12वां प्रदूषित शहर हुआ था घोषित, इस बार 29वां स्थान
कोरोनावायरस का पहला मरीज 17 नवंबर को ट्रेस हो गया था, लेकिन चीन ने 21 दिन बाद 8 दिसंबर को बताया
महामारी हमेशा के लिए बदल देगी हमारी आदतें; भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंगे लोग, ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल पेमेंट अपनाएंगे
Image
इकोनॉमी के सभी सेक्टर में सुधार के लिए 9 लाख करोड़ रुपए का पैकेज चाहिए
कोरोना के चलते अमेरिका में 2 सप्ताह में एक करोड़ लोग बेरोजगार, पिछले हफ्ते 66 लाख कामगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया