पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी युवक की मौत, परिजन कर रहे है अस्पताल में विरोध प्रदर्शन

चोरी के आरोप में बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने में एक दिन पूर्व हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुवार दोपहर मौत हो गई। पुलिस हिरासत में लिए गए इस युवक की तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। 



बाड़मेर शहर के हमीरपुरा निवासी जितेन्द्र को बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने ने कल शाम चोरी का कबाड़ खरीदने के आरोप में हिरासत में लिया था। उसे रात भर थाने में ही रखा गया। आज सुबह करीब नौ बजे जितेन्द्र के परिजन उससे मिल कर गए थे। दोपहर में यकायक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जितेन्द्र की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। बाद में उन्होंने पुलिस हिरासत में जितेन्द्र के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की क्रूरता ने जितेन्द्र की जान ले ली। फिलहाल परिजनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। 


Popular posts
पिछले साल जून में ज्यादा आंधी से विश्व का 12वां प्रदूषित शहर हुआ था घोषित, इस बार 29वां स्थान
कोरोनावायरस का पहला मरीज 17 नवंबर को ट्रेस हो गया था, लेकिन चीन ने 21 दिन बाद 8 दिसंबर को बताया
महामारी हमेशा के लिए बदल देगी हमारी आदतें; भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंगे लोग, ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल पेमेंट अपनाएंगे
Image
इकोनॉमी के सभी सेक्टर में सुधार के लिए 9 लाख करोड़ रुपए का पैकेज चाहिए
कोरोना के चलते अमेरिका में 2 सप्ताह में एक करोड़ लोग बेरोजगार, पिछले हफ्ते 66 लाख कामगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया