बाइक चुरा सुनसान जगह खड़ी करता, सुबह 300 किमी. दूर ले जाकर 5 हजार में बेचता था; 57 बाइक बरामद

यहां शास्त्रीनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 57 बाइक बरामद की। डीसीपी (पश्चिम) प्रीति चंद्रा ने बताया कि बीकानेर के पूगल फांटा निवासी राजू सिंह उर्फ मोहनसिंह (27) पुत्र किशनसिंह व जैसलमेर के झिनझिनयाली निवासी भुटाराम (56) पुत्र हजाराराम को पकड़ा है।


वाहन चोरी का मुख्य सरगना राजू सिंह शहर में रात को बाइक चुराता था, फिर सुनसान इलाके में खड़ी कर देता था। अलसुबह बाइक खुद चलाकर 300 किमी दूर जैसलमेर के झिनझिनयाली ले जाता था और वहां पर भुटाराम को तीन से पांच हजार रूपए में बेच देता था। राजू सिंह ने पूछताछ में बाइक भुटाराम को बेचना बताया। पुलिस ने भुटाराम को गिरफ्तार कर 24 बाइक बरामद की। वहीं अन्य जगहों से 29 बाइक जब्त की।


पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि राजू सिंह का बाड़मेर मंडली निवासी फतेह खां (41) से भी संबंध थे, जो जेल में है। राजूसिंह की निशानदेही पर पुलिस ने फतेह खां द्वारा चोरी करके बेची गई 4 बाइक बरामद की। पुलिस उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।


राजूसिंह शौक पूरे करने गाड़ियां चुराता था। उसने एमडीएम, सरदारपुरा, चौहाबो, बोरानाडा, प्रतापनगर, बासनी, जैसलमेर व बाड़मेर सहित अन्य इलाकों से ज्यादातर बाइक चोरी की।


Popular posts
महामारी हमेशा के लिए बदल देगी हमारी आदतें; भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंगे लोग, ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल पेमेंट अपनाएंगे
Image
कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती
कोरोना के चलते अमेरिका में 2 सप्ताह में एक करोड़ लोग बेरोजगार, पिछले हफ्ते 66 लाख कामगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया
कोरोनावायरस राष्ट्रीय आपदा घोषित, लेकिन मौत पर 4 लाख का मुआवजा देने से तीन घंटे में ही पीछे हटी सरका