योगी सरकार ने यूपी में बदला अब इस जगह का नाम, पार्टी सांसद बोले पर्यटक होते थे कन्फ्यूज़

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन (Naugarh Railway Station) का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया है. पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के अनुसार, इस संबंध में एक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई है. इससे पहले, राज्य सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया था.


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जगदम्बिका पाल (Jagdambika Pal) ने कहा कि जब जिला सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) था तो रेलवे स्टेशन का नाम नौगढ़ होने का कोई मतलब नहीं बनता था.


 


 





उन्होंने कहा, "नाम केवल पर्यटकों के बीच भ्रम पैदा करता था. मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा था." पाल ने कहा कि नाम बदलने की अधिसूचना गृह और रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद जारी की गई है. 


Popular posts
पिछले साल जून में ज्यादा आंधी से विश्व का 12वां प्रदूषित शहर हुआ था घोषित, इस बार 29वां स्थान
कोरोनावायरस का पहला मरीज 17 नवंबर को ट्रेस हो गया था, लेकिन चीन ने 21 दिन बाद 8 दिसंबर को बताया
महामारी हमेशा के लिए बदल देगी हमारी आदतें; भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंगे लोग, ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल पेमेंट अपनाएंगे
Image
इकोनॉमी के सभी सेक्टर में सुधार के लिए 9 लाख करोड़ रुपए का पैकेज चाहिए
कोरोना के चलते अमेरिका में 2 सप्ताह में एक करोड़ लोग बेरोजगार, पिछले हफ्ते 66 लाख कामगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया